
Maharajganj : डीएम संतोष कुमार शर्मा और बीएसए की अगुवाई में स्कूल चलो अभियान की रैली, नवप्रवेशी बच्चों का तिलक व मिष्ठान से स्वागत
कंपोजिट विद्यालय पिपरा रसूलपुर में स्कूल चलो अभियान के दूसरे चरण का आयोजन, डीएम ने बच्चों को पढ़ाई के लिए किया प्रेरित, स्मार्ट क्लास व किचन शेड का किया निरीक्षण
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- स्कूल चलो अभियान के दूसरे चरण के अंतर्गत मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय पिपरा रसूलपुर, विकास खंड सदर में नवप्रवेशी बच्चों का जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को तिलक लगाकर, मिष्ठान वितरित कर व स्टेशनरी देकर उत्साहवर्धन किया गया। स्कूल चलो अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत जागरूकता रैली से हुई, जिसे जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ही इंसान को संस्कारित कर सभ्य बनाती है। उन्होंने बच्चों से नियमित विद्यालय आने और पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील की। जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देश दिए कि स्कूल चलो अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए और पिछली बार से अधिक नामांकन सुनिश्चित किया जाए। विद्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्मार्ट क्लास, लर्निंग बाय डूइंग, स्पोर्ट्स रूम और किचन शेड की व्यवस्था देखी। स्मार्ट क्लास और स्पोर्ट्स रूम की सराहना करते हुए उन्होंने एमडीएम किचन शेड में सुधार के निर्देश ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापिका को दिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रमेश सिंह, विद्यालय स्टाफ और संबंधित एआरपी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- शिक्षकों की हुंकार जिले में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन, सरकार को चेतावनी